Vande Bharat: इसी जनवरी महीने में चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, जानें कितना होगा किराया
नए साल की शुरुआत में भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। जनवरी महीने में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को चलाए जाने की शुरुआत हो सकती है। वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन को स्वदेशी तकनीक की मदद से बनाया गया है। वहीं इसका सफलतापूर्वक ट्रायल हो चुका है। वहीं नए साल के पहले दिन पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को किस रूट पर चलाया जाएगा इसका एलान कर दिया गया है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इस रूट पर चलने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया कितना रहेगा
#Utility #National #VandeBharatSleeperTrain #FirstSleeperVandeBharat #VandeBharatRoute #VandeBharatFare #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:25 IST
Vande Bharat: इसी जनवरी महीने में चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, जानें कितना होगा किराया #Utility #National #VandeBharatSleeperTrain #FirstSleeperVandeBharat #VandeBharatRoute #VandeBharatFare #VaranasiLiveNews
