गुरुग्राम विवि : तकनीक‑सम्मेलन में 30 तक करें पंजीकरण
गुरुग्राम। वैश्विक तकनीक‑सम्मेलन आईसीएएसएसटी‑2026 में शामिल होने के लिए 30 दिसंबर पंजीकरण कराने का आखिरी दिन है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य सतत समाधान और उन्नत तकनीकी क्षेत्रों में ज्ञान का आदान‑प्रदान है। यह दो दिवसीय सम्मेलन 5 और 6 फरवरी 2026 को आयोजित होगा। सम्मेलन के थीम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, क्लाउड एवं ग्रिड कम्प्यूटिंग, इलेक्ट्रिक वाहन, और नेटवर्किंग जैसे भविष्य‑उन्मुख क्षेत्र शामिल हैं। इस तरह की विषयवस्तु से यह सम्मेलन तकनीकी नवाचार, शोध और व्यावसायिक सहयोग दोनों के लिए एक मंच पर भाग लेने का मौका मिलेगा। संवाद
#GurugramUniversity:RegisterForTheTechnologyConferenceBy30th #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:21 IST
गुरुग्राम विवि : तकनीक‑सम्मेलन में 30 तक करें पंजीकरण #GurugramUniversity:RegisterForTheTechnologyConferenceBy30th #VaranasiLiveNews
