Gurugram News: बुजुर्ग से दो करोड़ की ठगी का खुलासा, महिला मित्र ने रची थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल मूल की महिला द्वारा बहन के कैंसर इलाज का नाम पर बुजुर्ग से करीब दो करोड़ रुपये की धोखाधडी करने मामले में पुलिस ने 29 दिसंबर को हैदराबाद से एक आरोपी गिरफ्तार किया है। मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-1 कर रही है। आरोपी को मंगलवार को हैदराबाद की अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस राहदारी रिमांड पर लिया है। आरोपी की पहचान हैदराबाद (तेलंगाना) के बड़ा गली कबूतरखाना निवासी अजहर अहमद (30) के रूप में हुई है। वह स्नातक पास है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने अपनी महिला मित्र (यांगजी शेरपा उर्फ यामा) के साथ मिलकर मामले में शिकायतकर्ता से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपी अजहर अहमद ने बताया कि उसकी महिला मित्र यांगजी शेरपा उर्फ यामा ने बहन के इलाज के नाम पर शिकायतकर्ता से मई 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक 2.18 करोड़ रुपये लिए थे। वापस करने का विश्वास दिलाने के नाम पर करीब 18 लाख रुपये भेजे। इसके साथ रुपये भेजने के नाम पर फर्जी स्क्रीनशॉट शिकायकर्ता के पास भेजे थे। आरोपी ने बताया कि जिस बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर होते थे वो बैंक खाता उसकी महिला मित्र यांगजी शेरपा का था। महिला यांगजी शेरपा उर्फ यामा जिस मोबाइल नंबर से कॉल करती थी, वह नंबर अजहर अहमद का था। आरोपी अजहर ने महिला मित्र के बैंक खाते से ठगे गए रुपये को स्वयं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया था। मामले में पीड़ित बुजुर्ग ने 10 जुलाई को पुलिस को शिकायत दी कि नेपाली मूल की महिल यांगजी शेरपा उर्फ याना ने बहन के कैंसर के इलाज के नाम पर पिछले एक वर्ष के दौरान 2.21 करोड़ रुपये ऐंठ लिए है। मामले में सेक्टर-40 थाने में प्राथमिकी दर्ज करके आर्थिक अपराध शाखा-1 पुलिस को जांच सौंपी गई थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी अजहर अहमद से उसके अन्य साथियाें की पहचान, अन्य संभावित वारदातों का खुलासा, अभियोग ने ठगे हुए रुपयों से संबंधित पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Gurugram #GurugramNews #FraudInGurugram #GurugramPolice #CrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:48 IST
Gurugram News: बुजुर्ग से दो करोड़ की ठगी का खुलासा, महिला मित्र ने रची थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Gurugram #GurugramNews #FraudInGurugram #GurugramPolice #CrimeNews #VaranasiLiveNews
