Meerut News: वीडियो क्लिप मेकिंग प्रतियोगिता में गुनगुन रही प्रथम
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वीडियो क्लिप मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुनगुन सैनी को मिला। द्वितीय स्थान पर तानिया व तृतीय स्थान रिया गर्ग ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार इकरा और शीतल कुमारी को मिला।प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन रेंजेस प्रभारी डॉ. अनुजा रानी गर्ग ने कराया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।कार्यक्रम में डॉ. अनुजा रानी गर्ग ने छात्राओं से कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है।
#GungunStoodFirstInTheVideoClipMakingCompetition #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:00 IST
Meerut News: वीडियो क्लिप मेकिंग प्रतियोगिता में गुनगुन रही प्रथम #GungunStoodFirstInTheVideoClipMakingCompetition #VaranasiLiveNews
