Gujarat Typhoid: गांधीनगर में टाईफॉइड का कहर, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती; शाह ने कलेक्टर से फोन पर की बात
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में टाइफाइड के मामलों में अचानक तेज बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बीते तीन दिनों में 100 से अधिक लोग, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं, गांधीनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और सरकार दोनों स्तर पर त्वरित कदम उठाए गए हैं। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर हालात की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि फिलहाल 104 संदिग्ध टाइफाइड मरीज भर्ती हैं और सभी का इलाज जारी है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जिले के कलेक्टर से फोन पर कई बार बात कर स्थिति की जानकारी ली और शाम को दोबारा समीक्षा करने की बात कही है। ये भी पढ़ें-संदेशखाली में बवाल! TMC कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, 6 जवान अस्पताल में बढ़ाई गई चिकित्सा व्यवस्था उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए 22 डॉक्टरों की विशेष टीम बनाई गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें डिप्टी कलेक्टर भी शामिल हैं, को मौके पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की लापरवाही न हो। पानी की जांच में सामने आई गंभीर बात सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मीता पारिख ने बताया कि सेक्टर-24, 25, 26, 28 और आदिवाड़ा इलाके से मरीज सामने आए हैं। इन क्षेत्रों से लिए गए पानी के नमूनों की जांच में पीने का पानी सुरक्षित नहीं पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी के कारण टाइफाइड फैला है। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घर-घर सर्वे और एहतियात के निर्देश गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है। लोगों को उबला हुआ पानी पीने और घर का बना ताजा भोजन खाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही पानी की टंकियों की सफाई के लिए क्लोरीन टैबलेट भी बांटी जा रही हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और स्थिति को काबू में लाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य वीडियो-
#IndiaNews #National #Gandhinagar #Typhoid #GujaratHealth #AmitShah #PublicHealth #WaterContamination #CivilHospital #DiseaseOutbreak #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:51 IST
Gujarat Typhoid: गांधीनगर में टाईफॉइड का कहर, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती; शाह ने कलेक्टर से फोन पर की बात #IndiaNews #National #Gandhinagar #Typhoid #GujaratHealth #AmitShah #PublicHealth #WaterContamination #CivilHospital #DiseaseOutbreak #VaranasiLiveNews
