Gurugram News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चेतावनी, मांगें पूरी न हुईं तो करेंगे आंदोलन
पलवल। हसनपुर में शुक्रवार को रिटायर्ड कर्मचारी संगठन की बैठक में सरकार के खिलाफ नाराजगी साफ झलकी। बैठक की अध्यक्षता बच्चू प्रधान ने की, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एकजुट होकर लंबित मांगों को जल्द लागू करने की आवाज बुलंद की और चेतावनी दी कि उपेक्षा जारी रही तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रधान जवाहर सिंह रावत ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने उम्रभर सरकारी सेवाओं में मेहनत और समर्पण से योगदान दिया, आज वही कर्मचारी अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बैठक में जगदीश चंद, भगवान सिंह, ओमप्रकाश, झममन सिंह, आली मोहम्मद, हरी चंद सहित कई सदस्य मौजूद रहे। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि मांगों पर ध्यान न दिया गया तो संघर्ष को और तीखा किया जाएगा।
#Fdsg #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:22 IST
Gurugram News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चेतावनी, मांगें पूरी न हुईं तो करेंगे आंदोलन #Fdsg #VaranasiLiveNews
