Noida News: सीएनजी पंप पर लाइन तोड़ने को लेकर विवाद, कर्मचारियों से मारपीट
- हबीबपुर स्थित पंप पर कार सवारों ने गाली-गलौज व धमकी दी, प्राथमिकी दर्जमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर स्थित चौधरी केशराम ऋषिपाल ऑटो फ्यूल्स सीएनजी पंप पर लाइन तोड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी गई शिकायत में हबीबपुर निवासी दरयाब सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वह सीएनजी पंप पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान स्विफ्ट कार अचानक लाइन तोड़ते हुए नोजल के सामने जबरदस्ती खड़ी हो गई। पहले से लाइन में लगी कार के चालक ने जब इसका विरोध किया तो स्विफ्ट कार सवार बाहर निकल आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार विवाद बढ़ने पर उन्होंने फोन कर आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बावजूद आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट का प्रयास किया। आरोपियों ने पंप पर मौजूद अन्य लोगों संजीव, मानवेन्द्र और राजू के साथ भी बदसलूकी की। हमलावरों में से कई स्थानीय निवासी थे। जिनकी पहचान आसिफ, शाकिर, साहिल, आमिर, वाहिद, उमर, नसीब, आबिद, आसिफ सहित चार-पांच अज्ञात लोगों के रूप में की गई है। घटना की सूचना पंप मालिक रवि को दी गई। जिन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। ब्यूरो
#Fdgfdsg #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:40 IST
Noida News: सीएनजी पंप पर लाइन तोड़ने को लेकर विवाद, कर्मचारियों से मारपीट #Fdgfdsg #VaranasiLiveNews
