Noida News: नाबालिग बेटी को ले जाने का आरोप
ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-3 कोतवाली में एक युवक पर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गिनौर शिकारपुर बुलंदशहर निवासी मुनब्बर का आरोप है कि उसकी बड़ी बेटी का घर इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अलीवर्दीपुर गांव में है। वो इस समय गर्भवती है तो 16 साल की छोटी बेटी देखभाल के लिए यहां आई थी। आरोप है कि 18 दिसंबर को बड़ी बेटी अपना चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला मोहम्मद लकी उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी मूलरूप से बुलंदशहर के चिडावा छपरावत गांव का रहने वाला है। कोतवाली के प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। ब्यूरो
#Sfdg #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:53 IST
Noida News: नाबालिग बेटी को ले जाने का आरोप #Sfdg #VaranasiLiveNews
