Grok AI Controversy: 'ग्रोक से अवैध कंटेंट बनाने वालों पर होगी कार्रवाई', एआई से जुड़े विवाद पर एलन मस्क
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने साफ कहा है कि जो लोग एक्स के एआई टूल ग्रोक का इस्तेमाल करके अवैध, अश्लील या गैरकानूनी कंटेंट बनाएंगे, उनके खिलाफ वही कार्रवाई होगी, जो ऐसा कंटेंट अपलोड करने वालों पर होती है।यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक्स को निर्देश दिया है कि वह ग्रोक से बने सभी अश्लील, आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट को तुरंत हटाए। ऐसा न करने पर कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ये भी पढ़ें - सोमवार को बाजार में क्या होगा: सोने में तेजी, रुपया कमजोर, अमेरिका-वेनेजुएला विवाद आखिर कितना असर डालेगा ग्रोक को दोष देना ठीक नहीं- मस्क एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा कि ग्रोक को दोष देना ठीक नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कोई पेन अपने आप गलत बात नहीं लिखता, वैसे ही ग्रोक भी अपने आप गलत कंटेंट नहीं बनाता। यह पूरी तरह यूजर पर निर्भर करता है कि वह क्या इनपुट देता है। इसलिए जिम्मेदारी यूजर की ही होगी। राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की थी शिकायत मंत्रालय ने एक्स को 72 घंटे के भीतर यह बताने को कहा है कि उसने अब तक क्या कार्रवाई की है। मंत्रालय का कहना है कि उसे कई बार शिकायतें मिली हैं कि एक्स पर कुछ कंटेंट कानून के मुताबिक शालीनता और मर्यादा के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।यह मामला तब और गंभीर हुआ, जब राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर महिलाओं की फर्जी और अश्लील तस्वीरें बनाने के लिए ग्रोक के दुरुपयोग पर चिंता जताई। ये भी पढ़ें - Nitin Gadkari: हाईवे के लिए गडकरी ने तुड़वा दिया था अपने ससुर का घर, ऑर्गेनिक खेती के बारे में भी किए खुलासे सरकार का कहना है कि ग्रोक का गलत इस्तेमाल कर कुछ लोग महिलाओं की छवि खराब करने वाले वीडियो और तस्वीरें बना रहे हैं, जो कानूनन अपराध है। इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सख्ती से नियमों का पालन करना होगा।
#BusinessDiary #International #GrokAiControversy #GrokUser #IllegalContent #ElonMusk #Grok #AiContent #MicrobloggingSiteX #XOwner #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 07:00 IST
Grok AI Controversy: 'ग्रोक से अवैध कंटेंट बनाने वालों पर होगी कार्रवाई', एआई से जुड़े विवाद पर एलन मस्क #BusinessDiary #International #GrokAiControversy #GrokUser #IllegalContent #ElonMusk #Grok #AiContent #MicrobloggingSiteX #XOwner #VaranasiLiveNews
