Grenade Attacks: गुरदासपुर के बाद अमृतसर और फिरोजपुर में होना था ग्रेनेड हमला, टेरर मॉड्यूल का बड़ा खुलासा

गुरदासपुर के सिटी पुलिस स्टेशन पर 25 नवंबर को हमले के बाद अगला नंबर अमृतसर और फिरोजपुर का था। शहजाद भट्टी के इशारे पर इन जगहों की रेकी भी कर ली गई थी। इसके सबूत आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में मिले हैं। जांच के दौरान टीम को पता चला है कि हमले के लिए ग्रेनेड ड्रोन के जरिये सीमापार से आ रहे थे। पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में जहां खेत या सुरक्षा बलों की चौकसी कम है, वहां रात के समय ड्रोन से हथियार भेजे जाते हैं। इन्हें लेने के लिए वहां पहले से आदमी मौजूद होता है। हथियार और ग्रेनेड मिलने के बाद उन्हें आगे पहुंचा दिया जाता है। आतंकियों को देने वाली रकम हवाला के जरिये भारत भेजी जाती है। स्पेशल सेल के अतिरिक्त आयुक्त पीएस कुशवाह ने बताया कि पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि शुरुआत में वह इंदरगढ़, दतिया में मजदूरी करता था।

#CityStates #DelhiNcr #GurdaspurBlast #SirsaBlast #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 07:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Grenade Attacks: गुरदासपुर के बाद अमृतसर और फिरोजपुर में होना था ग्रेनेड हमला, टेरर मॉड्यूल का बड़ा खुलासा #CityStates #DelhiNcr #GurdaspurBlast #SirsaBlast #VaranasiLiveNews