Lohaghat Fire News: पिकअप में भरी घास में धधकी आग, बमुश्किल पाया काबू; दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बुझाई आग

चंपावत जिले केलोहाघाट डिग्री कॉलेज मोटर मार्ग पर मवेशियों के लिए सूखी घास ले जा रहे पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। इससे वाहन में रखी घास जलकर नष्ट हो गई। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। रविवार को शाम दोपहर करीब 2:30 बजे पिकअप में घास भरकर रायनगर की ओर ले जाई जा रही थी। डिग्री कॉलेज मार्ग पर जल निगम कार्यालय के पास आबादी क्षेत्र में अचानक घास में आग लग गई। आग लगते देख आसपास के लोग सहायता के लिए पहुंच गए। सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हंस दास सागर के नेतृत्व में पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। दमकल कर्मियों ने बताया कि बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी के कारण घास के ढेर में आग लगी होगी। आग बुझाने में मोहित पाठक, शेखर जोशी, दिनेश सुतेड़ी, बलवंत गिरी, प्रदीप कोहली, कैलाश जोशी के साथ दकमल टीम में राजेश खर्कवाल, सुनील जोशी, राजेंद्र मेहता, राजेंद्र जोशी, पूजा राणा, अंजली राणा, नीलम राणा शामिल रहे।

#CityStates #Champawat #LohaghatFireNews #UkNews #UttarakhandNews #UttarakhandFireNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lohaghat Fire News: पिकअप में भरी घास में धधकी आग, बमुश्किल पाया काबू; दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बुझाई आग #CityStates #Champawat #LohaghatFireNews #UkNews #UttarakhandNews #UttarakhandFireNews #VaranasiLiveNews