Panipat News: गन्ना तकनीकी मिशन के तहत आधुनिक खेती पर मिलेगा अनुदान
पानीपत। जिले में गन्ना तकनीकी मिशन के तहत आधुनिक खेती करने वाले किसानों को अनुदान दिया जाएगा। कृषि विभाग ने गन्ना तकनीकी परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में गन्ने की नोटिफाइड व सिफारिश की गई किस्मों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। ये जानकारी उपायुक्त डॉ. दहिया ने दी।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वाइड रो स्पेसिंग पद्धति, सिंगल बड विधि से बिजाई, सीड नर्सरी, गन्ना किस्म सीओ-15023 का रोपण और इस किस्म को बीज के रूप में बेचने वाले किसानों को प्रदर्शन प्लॉट लगाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। इसी कड़ी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के अंतर्गत वाणिज्यिक फसल गन्ना योजना के तहत वर्ष 2025-26 में गन्ने के साथ अंतरवर्ती फसलों के प्रदर्शन प्लॉट लगाए जाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि आदान-सामग्री की खरीद के लिए 3200 रुपये प्रति एकड़ की दर से (अधिकतम दो एकड़ ) अनुदान राशि दी जाएगी। योजना का लाभ केवलअधिसूचित,अनुशंसित गन्ना किस्मों की बिजाई पर ही मान्य होगा। डॉ. दहिया ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों का हित सोचती है और उनका आर्थिक सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ये दोनों योजनाएं गन्ना किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। किसान 20 जनवरी तक www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त डॉ. दहिया ने दूसरी योजना पर विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि बिजाई पर ही मान्य होगा। सहायक गन्ना विकास अधिकारी राजीव ने कहा कि सरकार की यह योजना किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि नई कृषि तकनीकों से गन्ने की उत्पादकता बढ़ेगी और किसानों को कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त होगा। विभाग किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। किसान अपने क्षेत्र के सहायक गन्ना विकास अधिकारी या कृषि विकास अधिकारी (गन्ना) से संपर्क कर सकते हैं। ब्यूरो
#GrantToBeGivenOnModernFarmingUnderSugarcaneTechnicalMission #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 03:52 IST
Panipat News: गन्ना तकनीकी मिशन के तहत आधुनिक खेती पर मिलेगा अनुदान #GrantToBeGivenOnModernFarmingUnderSugarcaneTechnicalMission #VaranasiLiveNews
