Hapur News: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन, श्रद्धालुओं ने की पुष्प वर्षा
गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व चौपाला स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान पाठ, शबद कीर्तन और गुरु के लंगर का आयोजन किया गया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं, गतका दल के कलाकारों ने हैरतअंगेज करबत दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चौपाला पर स्थित गुरुद्वारा परिसर से नगर कीर्तन का शुभारंभ किया गया। विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया और समाजसेवी चौधरी मदनपाल सिंह ने नगर कीर्तन का शुभारंभ किया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया एवं पंज प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन गुरुद्वारा परिसर से निकलकर मेरठ मार्ग, जवाहर गंज मंडी, नक्का कुआं मार्ग से होता हुआ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचा। जहां से कबीरदास चौक, ब्लॉक के सामने से होकर आंबेडकर चौपाला से गुजरते हुए गुरुद्वारे पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान रास्तों पर खड़े श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं की संगत शब्द कीर्तन करते हुए नगर कीर्तन में शामिल रही। सिख मिशन संस्था के गतका दल के योद्धाओं ने पटाबाजी, तलवार बाजी समेत अन्य कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, महिलाओं, बच्चों व अन्य भक्तों ने गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे सड़कों की सफाई की। इसके अलावा रागी जत्थे में शामिल ब्रह्म सिंह, कथावाचक गुरविंदर सिंह ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किए और गुरु गोबिंद सिंह जी के त्याग व बलिदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बाबा बच्चन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह, बाबा सान सिंह, सिख मिशन उप्र प्रभारी ब्रजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, लवप्रीत सिंह, अभिजोत सिंह आदि मौजूद रहे।
#CityStates #Hapur #HapurNews #PrakashParv #GuruGobindSingh #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:27 IST
Hapur News: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन, श्रद्धालुओं ने की पुष्प वर्षा #CityStates #Hapur #HapurNews #PrakashParv #GuruGobindSingh #UpNews #VaranasiLiveNews
