Himachal: पूर्व सैनिकों को पुलिस की नियमित भर्ती प्रक्रिया में शामिल करे सरकार, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पूर्व सैनिकों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की अदालत ने स्पष्ट किया कि अनुबंध के आधार पर की गई नियुक्ति को स्थायी नागरिक रोजगार नहीं माना जा सकता, इसलिए ऐसे अभ्यर्थी पूर्व सैनिक कोटे के तहत उच्च पदों के लिए पात्र हैं।अदालत ने पिछले आदेशों और विनोद कुमार बनाम हिमाचल राज्य मामले के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि 21 फरवरी 2009 के सरकारी निर्देशों के अनुसार, जब तक किसी पूर्व सैनिक को नियमित नियुक्ति नहीं मिल जाती, तब तक उसका नाम लाइव रजिस्टर में बरकरार रहना चाहिए और वह आरक्षित कोटे का लाभ पाने का हकदार है। बता दें कि अनिल कुमार और अन्य याचिकाकर्ताओं ने अदालत में गुहार लगाई थी कि उन्हें पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में पूर्व सैनिक कोटे का लाभ नहीं दिया जा रहा है। याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि वे वर्तमान में केवल अनुबंध पर कार्यरत हैं और उन्हें अभी तक कोई नियमित सिविल रोजगार नहीं मिला है।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpRegularPoliceRecruitment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:33 IST
Himachal: पूर्व सैनिकों को पुलिस की नियमित भर्ती प्रक्रिया में शामिल करे सरकार, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpRegularPoliceRecruitment #VaranasiLiveNews
