Noida News: सरकारी स्टेडियम को मिलेंगे जिम, कबड्डी व बास्केटबॉल के कोच
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। गौतमबुद्ध नगर के सरकारी स्टेडियम में जल्द ही जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की ओर से जिम, कबड्डी व बास्केटबॉल कोच की व्यवस्था जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से अनुमति मिल गई है। ऐसे में जिले के खिलाड़ियों को अब तैयारियों के लिए दिल्ली या आसपास के राज्य व जिले के अलावा निजी अकादमियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया, कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। वहीं, साक्षात्कार 02 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में होगा।
#GovernmentStadiumWillGetGym #KabaddiAndBasketballCoaches #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 21:07 IST
Noida News: सरकारी स्टेडियम को मिलेंगे जिम, कबड्डी व बास्केटबॉल के कोच #GovernmentStadiumWillGetGym #KabaddiAndBasketballCoaches #VaranasiLiveNews
