School Closed: पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल एक से 15 तक रहेंगे बंद, ये छात्र जाएंगे पाठशाला; क्या आया अपडेट
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह अवकाश पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए रहेंगे जबकि नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को नौ जनवरी तक स्कूल जाना होगा। निजी स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं लेकिन अवकाश समाप्त होने का समय अलग-अलग है। कुछ स्कूल केवल दस दिन के लिए अवकाश दे रहें कुछ 12 दिन तो किसी ने 15 दिन का अवकाश दिया है। सरकारी स्कूलों में नौ दिन 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं लगेंगी। उनके पाठ्यक्रम का अभ्यास करा उनके सीखने के स्तर में सुधार किया जाएगा। उपचारात्मक कक्षाओं के संबंध में शिक्षा निदेशालय पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका है। उपचारात्मक कक्षाओं में ड्यूटी पर लगाए स्टाफ टीचर्स को छुट्टी नहीं दी जाएगी ताकि रेमेडियल कक्षाओं में कोई बाधा ना आए। खास परिस्थितियों में संबंधित अधिकारी से छुट्टी के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी। यदि रेगुलर टीचर उपलब्ध नहीं हैं तो गेस्ट टीचर या कॉन्ट्रैक्ट टीचर को बुलाया जाएगा।
#CityStates #DelhiNcr #SchoolClosed #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 08:39 IST
School Closed: पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल एक से 15 तक रहेंगे बंद, ये छात्र जाएंगे पाठशाला; क्या आया अपडेट #CityStates #DelhiNcr #SchoolClosed #VaranasiLiveNews
