Chamba News: डिपो में नहीं, गांवों से तीन किलोमीटर पीछे सड़क किनारे मिल रहा सरकारी राशन

चंबा। सरकारी राशन की खरीद के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सड़क किनारे राशन मिल रहा है। मामला विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत रजेरा के गांव संगेड़ का है। जहां, पिछले करीब चार महीनों से सड़क किनारे बैठ कर डिपो होल्डर उपभोक्ताओं राशन दे रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की ओर से संगेड़ डिपो में राशन नहीं पहुंचाया जा रहा है और राशन को बोगा बाड़का रोड पर ही उतारा जा रहा है जबकि संगेड़ में राशन उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय कर उपभोक्ताओं को राशन की खरीद करनी पड़ रही है।जानकारी के अनुसार रजेरा-संगेड़ मार्ग भारी बरसात के बाद अब तक खुल नहीं पाया है। ऐसे में इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही ठप है। संगेड़ डिपो से गांव संगेड़, बडूणा, कुपाहडृू, खरोल, थल्ला और टिकरा के राशन कार्ड उपभोक्ता राशन लेते हैं। राशन कार्ड उपभोक्ताओं में राजो राम, जर्म सिंह, रत्न चंद, देस राज, भोज सिंह, नरेश कुमार, संजीव कुमार, रत्न चंद, किरपो राम ने बताया कि इस बारे वे कई बार ठेकेदार और डिपो होल्डर को अवगत करवा चुके हैं मगर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि राशन की आपूर्ति डिपो में ही करवाई जाए।जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक करण का कहना है कि इस बारे उन्हें जानकारी मिली है। जल्द ही इस बारे उचित पहल की जाएगी।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 23:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: डिपो में नहीं, गांवों से तीन किलोमीटर पीछे सड़क किनारे मिल रहा सरकारी राशन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews