Meerut News: गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज और वाराणसी ने जीते एकतरफा मैच

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए आठ मैच, लखनऊ और गोरखपुर मंडल की टीम बराबरी पर रहीगोरखपुर ने आगरा को 12-0 और वाराणसी ने सहारनपुर को 9-0 से हरायाफोटो समाचार संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ मैच खेले गए। इसमें गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज और वाराणसी की टीम की खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। गोरखपुर की टीम ने आगरा को 12-0 और वाराणसी की टीम ने सहारनपुर को 9-0 से एकतरफा मुकाबला में बुरी तरह हराया। आजमगढ़ मंडल, कानपुर, मिर्जापुर, मुरादाबाद और आजमगढ़ की टीम ने मैच जीते। लखनऊ और गोरखपुर मंडल की टीम बराबरी पर रही। बृहस्पतिवार को पहला मैच वाराणसी मंडल और सहारनपुर मंडल की टीम के बीच हुआ। इसमें वाराणसी मंडल की टीम ने 9-0 से मैच जीता। दूसरा मुकाबला आजमगढ़ और बरेली मंडल की टीम के बीच हुआ। आजमगढ़ की टीम ने 2-0 से मैच जीता। तीसरा मुकाबला कानपुर मंडल और प्रयागराज मंडल की टीम के बीच हुआ। इसमें कानपुर मंडल की टीम ने 2-0 से मैच जीता। चौथा मैच मिर्जापुर मंडल और अयोध्या मंडल की टीम के बीच हुआ। इसमें मिर्जापुर मंडल की टीम ने 1-0 से जीत प्राप्त की। पांचवें मैच में लखनऊ मंडल और गोरखपुर मंडल की टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। छठा मैच मुरादाबाद मंडल और देवीपाटन मंडल की टीम के बीच खेला गया। इसमें मुरादाबाद मंडल की टीम ने कड़े मुकाबले में 1-0 से जीत प्राप्त की। सातवां मैच स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर और आगरा मंडल की टीम के बीच में हुआ। इसमें गोरखपुर स्पोर्ट्स काॅलेज की टीम ने एक तरफा 12-0 का स्कोर कर मैच अपने नाम किया। दिन का आखिरी मुकाबला आजमगढ़ मंडल और अलीगढ़ मंडल के बीच हुआ। इसमें आजमगढ़ की टीम ने 5-0 से मैच जीता। इस मौके पर वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, उपक्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र, अब्दुल अहद, गौरव त्यागी, हॉकी कोच भूपेश कुमार, हॉकी संघ के सचिव प्रदीप चिन्योटी, कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल आदि मौजूद रहे। गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज की अरिका ने किए 4 गोल गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज और आगरा मंडल के बीच हुए मैच में गोरखपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने 12-0 से मैच जीता। इसमें अरिका कुमारी ने 4 गोल किए। इसके अलावा नंदनी ने 2, श्रृष्टि ने 2, वर्तिका ने 2 और अकांक्षा ने 2 गोल किए। कोच शशि ने बताया कि गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज में मेरठ से भी कई खिलाड़ी खेल चुकी हैं। इसमें वर्तमान में ही मेरठ के मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली गुरमीत कौर गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज में हैं। वह अंडर 14 स्कूल नेशनल गेम्स में यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीत चुकी हैं। 2025 के नेशनल खेलों मंं भी गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज से पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ग्वालियर में चल रहे अंडर 14 स्कूल गेम्स में भी यहां से 5 खिलाड़ी शामिल हैं। यही नहीं जूनियर वर्ल्ड कप में कालेज की पूर्णिमा यादव शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। शुक्रवार को होंगे 9 मैच शुक्रवार को हॉकी प्रतियोगिता में 9 मैच होंगे। इसमें पहला मैच मुरादाबाद और लखनऊ के बीच होगा। दूसरा मैच प्रयागराज और अयोध्या, तीसरा मैच झांसी और सहारनपुर के बीच, चौथा मैच स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर और वाराणसी, पांचवा मैच कानपुर और मिर्जापुर, छठा मैच चित्रकूट और अयोध्या, सातवां मैच आगरा और वाराणसी के बीच होगा। आठवां मैच गोरखपुर मंडल और देवीपाटन और 9वां मैच मेरठ और बरेली की टीम केे बीच खेला जाएगा।

#GorakhpurSportsCollegeAndVaranasiWonTheOne-sidedMatch. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज और वाराणसी ने जीते एकतरफा मैच #GorakhpurSportsCollegeAndVaranasiWonTheOne-sidedMatch. #VaranasiLiveNews