UP: नए साल के स्वागत में खूब झूमी गोरक्षनगरी, रात 12 बजते ही छूटे पटाखे, केक काटकर किया नए साल का स्वागत

साल के अंतिम दिन 2025 की विदाई और नववर्ष के स्वागत में देर रात तक गोरक्षनगरी में जश्न मनाया गया। गोरखपुर क्लब, फॉरेस्ट क्लब, क्रूज व अन्य रिसॉर्ट व होटलों में नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न का माहौल रहा। जैसे ही घड़ी में 12 बजा, चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर का शोर गूंज उठा। आतिशबाजी के साथ गोरखपुर वासियों ने नए साल का स्वागत किया। गोरखपुर क्लब में जनरल सेक्रेटरी डॉ. संजीव गुलाटी के निर्देशन में रात आठ बजे से ही पार्टी का आयोजन शुरू हो गया। डीजे पर डांस के साथ बाहर से आए कलाकारों ने गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। जोड़े डीजे की धुन पर थिरकते रहे। रात 12 बजे आतिशबाजी की गई और केक काटकर नए साल का स्वागत किया गया। गुलरिहा स्थित निजी रिसॉर्ट में भी डीजे और गायक कलाकारों ने रात को यादगार बना दिया।

#CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #NewYearCelebration #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 00:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नए साल के स्वागत में खूब झूमी गोरक्षनगरी, रात 12 बजते ही छूटे पटाखे, केक काटकर किया नए साल का स्वागत #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #NewYearCelebration #VaranasiLiveNews