Una News: कविता पाठ और पोस्टर मेकिंग में गोपी और कशिश अव्वल
पंडोगा (ऊना)। मोहनलाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड में हिंदी विभाग की ओर से विश्व हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डॉ. आरती के निर्देशन में कविता पाठ और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान गोपी राम, द्वितीय स्थान बेवी व तृतीय स्थान रूबी और रितु ने हासिल किया। कविता पाठ में प्रथम स्थान कशिश, द्वितीय स्थान मनीषा व तृतीय स्थान युगांश ठाकुर ने हासिल किया। डॉ. आरती ने सभी को विश्व हिंदी दिवस के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन की शुरुआत 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहले विश्व हिंदी सम्मेलन में हुई थी। जिसे 2006 में भारत सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया था। इस दिन का उद्देश्य हिंदी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना और जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर रजनी, रमा, इंदू बाला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संवाद
#GopiAndKashishTopTheListInPoetryRecitationAndPosterMaking. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:39 IST
Una News: कविता पाठ और पोस्टर मेकिंग में गोपी और कशिश अव्वल #GopiAndKashishTopTheListInPoetryRecitationAndPosterMaking. #VaranasiLiveNews
