Budaun News: दबंगों ने विवाहिता से की छेड़खानी, एसिड अटैक की दी धमकी, फिर घर में घुसकर मां-बाप को पीटा

बदायूं में घर से ससुराल जा रही विवाहिता को छह लोगों ने रास्ते में घेर लिया। आरोपियों ने उनके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर एसिड अटैक की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसी रात घर में घुसकर विवाहिता के पिता-मां व बहन को पीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई की शाम उनकी बेटी घर से ससुराल जा रही थी। तभी रास्ते में क्षेत्र के ही गांव मौजमपुर नेहनगर गालिब पट्टी निवासी भानु, नेकपुर निवासी पंकज व रजत अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिल गए। आरोपी एक स्कूल के पीछे बाइक व ऑटो के साथ खड़े थे। आरोपी उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे। भानु ने उसका हाथ पकड़ लिया।

#CityStates #Budaun #UttarPradesh #AcidAttack #Crime #Woman #Molestation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: दबंगों ने विवाहिता से की छेड़खानी, एसिड अटैक की दी धमकी, फिर घर में घुसकर मां-बाप को पीटा #CityStates #Budaun #UttarPradesh #AcidAttack #Crime #Woman #Molestation #VaranasiLiveNews