Bareilly News: क्रिसमस पर होटल में युवती से युवकों ने की अश्लीलता, विरोध पर बोतल मारकर सिर फोड़ा
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित होटल माई बार हेडक्वार्टर में क्रिसमस नाइट पर शराब के नशे में रईसजादों ने जमकर गुंडई की। नाच-गाने के दौरान युवती से उसके भाई के सामने अश्लीलता की।विरोध करने पर बोतल मारकर सिर फोड़ दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि क्रिसमस की रात वह अपने भाई के साथ सेटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित होटल माई बार हेडक्वार्टर गई थी। वहां नशे की हालत में कुछ लड़के उसके साथ अश्लीलता करने लगे। भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय होटल में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे। घटना के बाद हमलावर भागे, बाउंसर देखते रहे सिर पर बोतल से हमला किए जाने के कारण युवतीबुरी तरह से लहूलुहान हो गई। होटल के बाउंसर यह सब देखते रहे और आरोपी हमला करने के बाद मौके से भाग गए। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रौनित श्रीवास्तव, सलोनी पटेल, ध्रुव राय, अमन राय, चिराग गुप्ता और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Bareilly #Attack #Crime #Molestation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:20 IST
Bareilly News: क्रिसमस पर होटल में युवती से युवकों ने की अश्लीलता, विरोध पर बोतल मारकर सिर फोड़ा #CityStates #Bareilly #Attack #Crime #Molestation #VaranasiLiveNews
