Google: गूगल 200 करोड़ यूजर्स को मुफ्त में दे रहा ये ऑफर, क्या आपको करना चाहिए अपग्रेड?
गूगल ने आधिकारिक तौर पर Gmail को Gemini AI के साथ अपग्रेड करना शुरू कर दिया है। अब यूजर्स को Help Me Write, AI Suggested Replies, स्मार्ट सर्च और भविष्य में एआई इनबॉक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक, ये अपग्रेड ईमेल मैनेजमेंट को तेज और स्मार्ट बनाएंगे। क्या है Google का मुफ्त ऑफर Google का यह मुफ्त ऑफर जीमेल को पूरी तरह स्मार्ट बनाने के लिए है। इसके तहत यूजर्स को AI की मदद से ईमेल ड्राफ्ट करने और पुराने मेल को बेहतर तरीके से एडिट करने की सुविधा मिलेगी। बातचीत के कॉन्टेक्स्ट को समझकर एआई एक-क्लिक में जवाब सुझाएगा, जिससे लंबी ईमेल थ्रेड पढ़ने और रिप्लाई करने में समय नहीं लगेगा। इसके अलावा स्मार्ट सर्च और ईमेल समरी फीचर लंबे मेल्स को कुछ लाइनों में समझने में मदद करेगा। आने वाला AI Inbox आपके इनबॉक्स को ऑटोमैटिक तरीके से व्यवस्थित करेगा, जिसमें जरूरी ईमेल और टू-डू लिस्ट सबसे ऊपर दिखेंगी। गूगल का दावा है कि इन सभी AI फीचर्स से यूजर्स का काफी समय बचेगा और ईमेल ओवरलोड की परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी। ये भी पढ़े:WhatsApp Username Key: बिना सीक्रेट कोड नहीं होगी व्हाट्सएप पर चैट, जानें कब आएगा ये शानदार सेफ्टी फीचर Google ने बताया है कि ये सभी सुधार जेमिनी 3 एआई मॉडल की वजह से संभव हुए हैं। ये रोलआउट फिलहाल अमेरिका में जीमेल यूजर्स और गूगल एआई प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू हुआ है। अभी ये फीचर्स अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं, लेकिन जल्द ही अन्य भाषाओं और देशों में भी पहुंचेंगे। क्या ये पूरी तरह सुरक्षित जहां Google इसे यूजर एक्सपीरियंस में बड़ा सुधार बता रहा है, वहीं द रजिस्टर और BoingBoing जैसी वेबसाइट्स चेतावनी दे रही हैं । इनका कहना है कि क्लाउड-बेस्ड AI प्रोसेसिंग से प्राइवेसी जोखिम बढ़ सकता है। AI फीचर्स को सही तरह से काम करने के लिए जीमेल इनबॉक्स को Google के सर्वर पर प्रोसेस किया जाएगा। हालांकि Google का कहना है कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेगा, लेकिन यूजर चाहें तो इसे डिसेबल कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले उसे सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद जर्नल और स्मार्ट फीचर्स में जाकर इन्हें बंद कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि एआई को बंद करने पर कई नए एडवांस फीचर्स भी नहीं मिलेंगे। ये भी पढ़े:Smartphone: एपल बना दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड, Samsung-Xiaomi को छोड़ा पीछे अपग्रेड करें या नहीं अगर आप ईमेल पर बहुत काम करते हैं और स्मार्ट असिस्टेंस चाहते हैं, तो यह अपग्रेड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन अगर प्राइवेसी आपकी पहली प्राथमिकता है, तो सेटिंग्स जरूर जांचें या वैकल्पिक ईमेल क्लाइंट इस्तेमाल करें। AI Inbox क्या बदलेगा XDA-Developers के अनुसार, Gmail का नया एआई इंबॉक्स पारंपरिक ईमेल लिस्ट को बदलकर एक पर्सनलाइज्ड ब्रीफिंग देगा। इसमें टू-डू लिस्ट, ईमेल का AI-आधारित शॉर्ट सार और सबसे जरूरी ईमेल को टॉप पर दिखाना जैसे फीचर भी शामिल होंगे। ये फीचर फिलहाल अमेरिका में चुनिंदा ट्रस्टेड टेस्टेर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। Cyber Press के अनुसार, ये साफ संकेत है कि गूगल अपने पूरे वर्कस्पेस इकोसिस्टम में जेमिनी एआई को गहराई से एम्बेड करना चाहता है। बढ़ते ईमेल ओवरलोड के दौर में एआई असिस्टेंट कई यूजर्स के लिए राहत बन सकता है, लेकिन इसके साथ डेटा कंट्रोल और प्राइवेसी को लेकर सवाल भी बढ़ेंगे। इसके अलावा द रजिस्टर का कहना है कि अभी भी बचने का रास्ता मौजूद है। अगर यूजर जीमेल में जबरदस्ती एआई नहीं चाहते, तो वे थंडरबर्ड जैसे स्टैंडअलोन ईमेल क्लाइंट या ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद ईमेल एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो जीमेल को सपोर्ट करते हैं लेकिन वेब-आधारित एआई इंटरफेस पर निर्भर नहीं होते।
#TechDiary #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:15 IST
Google: गूगल 200 करोड़ यूजर्स को मुफ्त में दे रहा ये ऑफर, क्या आपको करना चाहिए अपग्रेड? #TechDiary #National #VaranasiLiveNews
