Haridwar News: कंपनी की खिड़की तोड़कर लाखों का सामान चोरी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित ग्रैपनेल्स इंडस्ट्रीज की खिड़की तोड़कर अंदर रखा सामान चोरी कर कार से ले जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कंपनी से करीब आठ लाख की कीमत के चार लाख पीस सिल्वर रिविट चोरी किए गए। पुलिस के अनुसार, ग्रैपनेल्स इंडस्ट्रीज के संचालक पझानी भगवथी अप्पन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 दिसंबर की रात एक सफेद कार में सवार से दो लोग फैक्टरी परिसर में उतरे और खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद गोदाम में रखा सिल्वर रिविट का बड़ा स्टॉक समेटकर फरार हो गए। सुबह इसका पता चला। सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। बताया कि कंपनी से लगभग चार लाख पीस सिल्वर रिविट चोरी हुए हैं। चोरी किए सामान की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एक हफ्ते बाद 31 दिसंबर की रात मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

#GoodsWorthLakhsStolenByBreakingTheWindowOfTheCompany #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: कंपनी की खिड़की तोड़कर लाखों का सामान चोरी #GoodsWorthLakhsStolenByBreakingTheWindowOfTheCompany #VaranasiLiveNews