Year Ender 2022: चौंकाने वाला आंकड़ा, इतने लोगों की गई जान, 700 से ज्यादा हुए घायल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सहारनपुर में वर्ष 2022 में जिले की सड़कों पर मौत ने खूब तांडव मचाया है। हत्या की वारदात में जिले में 21 लोगों की जान गई हैं, लेकिन हादसों में 318 लोगों की कई जान चली गईं। 774 घायल भी हुए हैं। पिछले तीन सालों में हादसों की संख्या और उसमें मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। हाईवे बनने के बाद हादसे बढ़े हैं। हाईवे पर लोग वाहनों को तेज रफ्तार से दौड़ाते हैं और नियमों की भी अनदेखी करते हैं। कभी तेज रफ्तार ने कहर बरपाया तो कभी टूटी सड़कें हादसों की वजह बनी, बिना हेलमेट और यातायात नियमों की अनदेखी भी जिंदगी पर भारी पड़ी। बीते तीन वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सड़क हादसों का ग्राफ ज्यादा रहा है। वर्ष 2022 में 318 , वर्ष 2021 में 256 और वर्ष 2020 में 202 लोगों की सड़क हादसों में जान गई थी। यातायात पुलिस ने एक लाख तीन हजार वाहनों के चालान किए। 1200 वाहनों को सीज किया। इसके अलावा तीन करोड़ के करीब जुर्माना वसूला गया है। इनके अलावा जिले में 21 हत्याएं भी हुई हैं। इनमें से ज्यादातर वारदातों का पुलिस खुलासा कर चुकी है। चर्चाओं में रहा हाजी इकबाल और उसका पूरा परिवार पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पूरे वर्ष चर्चाओं में रहा। पुलिस-प्रशासन ने इनकी करीब 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की। हाजी इकबाल के चार पुत्रों और भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनके खिलाफ 42 मामले दर्ज किए गए। हाजी इकबाल अभी फरार चल रहा है।उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:क्रिकेटर शिवम मावी को मिला नया मुकाम, गंगानगर में छात्राें के दो गुटों के बीच फायरिंग

#CityStates #Saharanpur #CityAndState #SaharanpurPolice #UpPolice #YogiAdityanath #TrafficPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Year Ender 2022: चौंकाने वाला आंकड़ा, इतने लोगों की गई जान, 700 से ज्यादा हुए घायल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट #CityStates #Saharanpur #CityAndState #SaharanpurPolice #UpPolice #YogiAdityanath #TrafficPolice #VaranasiLiveNews