यात्रीगण कृपया ध्यान दें: फिरोजपुर कैंट और नांदेड़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, चार दिन होगा ट्रेन का आवागमन

हुजूर नांदेड़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए नांदेड़ के लिए स्पेशन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। यह ट्रेन 24 से 30 दिसंबर तक चार दिन चलेगी। रेलवे के इस फैसले से खासकर उन यात्रियों को लाभ मिलेगा जो क्रिसमस और नए साल के दौरान नांदेड़ व आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। रेलवे फिरोजपुर कैंट-नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन करेगा। यह ट्रेन फिरोजपुर से बुधवार व रविवार को संचालित होगी। फिरोजपुर कैंट से यह ट्रेन 10:33 बजे जींद पहुंचेगी। वहीं, हुजूर साहिब नांदेड़ की तरफ से 22:20 बजे पहुंचेगी। यह बठिंडा, जाखल, जींद, रोहतक, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सोगारिया, गुना, बीना, भोपाल खंडवा,ओकला के रास्ते आवागमन करेगी। स्पेशन ट्रेन में 22 एलएचबी कोच लगाए गए हैं। रेलवे ने नए साल पर होने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है, जिससे यात्रियों कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। इसी समस्या को दूर करने के लिए फिरोजपुर कैंट–नांदेड़ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन चार फेरे लगाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन 24, 26, 28 और 30 दिसंबर को दोनों स्टेशनों के बीच चलेगी। ट्रेन मार्ग में आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे रास्ते के यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। इस ट्रेन में स्लीपर और एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे ताकि अलग-अलग वर्ग के यात्री आरामदायक सफर कर सकें। रेलवे ने फिरोजपुर कैंट से नांदेड़ के लिए स्पेशन ट्रेन चलाने की योजना है। यह ट्रेन 24 से 30 दिसंबर तक चार दिन चलेगी। हालांकि उनके पास अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है। -जेएस कुंडू, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद।

#CityStates #Haryana #Jind #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Haryana Jind



यात्रीगण कृपया ध्यान दें: फिरोजपुर कैंट और नांदेड़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, चार दिन होगा ट्रेन का आवागमन #CityStates #Haryana #Jind #VaranasiLiveNews