Jhalawar News: सुशासन पखवाड़ा रथ यात्रा का शुरू, मंत्री मदन दिलावर ने दिया स्वच्छता और जनसहभागिता का संदेश
कोटा जिले के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में सरकार की ओर से चलाए जा रहे सुशासन पखवाड़ा के तहत झालावाड़ में रथ यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत पीपल्दा के गांव कमलापुरा में की गई। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। बर्तन बैंक का उद्घाटन और प्लास्टिक मुक्त पहल कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ राजस्थान–प्लास्टिक मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य सामूहिक आयोजनों में डिस्पोजेबल वस्तुओं के स्थान पर स्टील के बर्तनों के उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि कचरे और गंदगी को रोका जा सके। वृद्ध महिला डाली बाई बनीं समारोह की केंद्रबिंदु बर्तन बैंक का रिबन स्थानीय वृद्ध महिला डाली बाई से कटवाया गया। शुभारंभ के बाद मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाली बाई ने खुशी व्यक्त करते हुए मंगल गीत गाए और पारंपरिक नृत्य भी किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। मंत्री ने स्वयं लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री मदन दिलावर ने गांव की सड़कों पर स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा इकट्ठा कर कचरा वाहन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से जनसहभागिता के माध्यम से क्षेत्र को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाए रखने की अपील की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता इस अवसर पर उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, उप प्रधान पंचायत समिति खैराबाद स्वाति मीणा, खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, पूर्व उप प्रधान भगवत सिंह, भाजपा नेता नितिन शर्मा और बूंदी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कालूलाल जांगीड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह भी पढ़ें-सऊदी अरब में मौत:एक माह बाद भी वतन नहीं लौटा रमेश का शव; HC ने केंद्र, राज्य सरकार और दूतावास को थमाया नोटिस बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान विकास पुस्तिका का विमोचन रथ यात्रा शुभारंभ के अवसर पर मंत्री मदन दिलावर ने बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस पुस्तिका में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों का विवरण दिया गया है। विकास पुस्तिका में ऊर्जा में आत्मनिर्भर राजस्थान के तहत पीएम सूर्य घर योजना में एक लाख से अधिक रूफ टॉप लगाए जाने, 3.32 लाख युवाओं को हुनरबंद किए जाने, 39,891 किलोमीटर सड़कों के निर्माण, 13.06 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल योजना के कनेक्शन, 20,833 घुमंतु परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टे और प्रदेश में दो वर्षों में 7.61 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए जाने का उल्लेख किया गया है।
#CityStates #Jhalawar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:28 IST
Jhalawar News: सुशासन पखवाड़ा रथ यात्रा का शुरू, मंत्री मदन दिलावर ने दिया स्वच्छता और जनसहभागिता का संदेश #CityStates #Jhalawar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
