Gold-Silver Rates: दुनिया में तनाव से महंगाई... 10 ग्राम सोना ₹1.38 लाख, चांदी ₹2.49 लाख प्रति KG; जानिए अपडेट
बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं। इसके कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वायादा कारोबार दोनों में सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीक्स) पर, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के वायदा भाव में 445 रुपये या 0.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह लौट के कारोबार में 1,38,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कमोडिटी बाजार में चांदी के वायादा भाव में भी मजबूती आई, मार्च अनुबंध 12,105 लॉट में 3,715 रुपये या 1.51 प्रतिशत बढ़कर 2,49,870 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। ये भी पढ़ें:आभूषणों का वर्चस्व:तेजी से बढ़ते दाम के बीच भी सोने की चमक कायम, खरीद का बदला पैटर्न अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों का हाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स फॉर फरवरी में 24.9 अमेरिकी डॉलर या 0.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,476.4 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के वायदा भाव में भी निवेशकों की खरीदारी देखने को मिली। कॉमेक्स बाजार में, चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी रही और यह 1.79 अमेरिकी डॉलर या 2.34 प्रतिशत बढ़कर 78.45 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वेनेजुएल में हुए राजनीतिक उथल-पुथल ने सोने की मांग बढ़ाई रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की बढ़ती मांग के कारण सोने की कीमतें 4,450 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गईं। यह लगातार तीसरे सत्र में बढ़त दर्ज कर रही हैं। ट्रंप की धमकियों ने निवेशकों की भावना पर अधिक दबाव डाला मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलांत्री ने कहा कि मादक पदार्थों की खेप को लेकर कोलंबिया, क्यूबा और मैक्सिको के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों ने निवेशकों की भावना पर और अधिक दबाव डाला है। उन्होंने आगे कहा कि स्विस बैंकों द्वारा मादुरो से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने की खबरों ने भी कीमती धातुओं के पक्ष में बाजार की भावना को बदल दिया है। इस बीच, रुपये की कमजोरी से घरेलू सोने और चांदी की कीमतों को समर्थन मिलता रहा। कलांत्री ने कहा कि बाजार के भागीदार फेडरल रिजर्व की भावी नीति दिशा का आकलन करने के लिए इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
#BusinessDiary #National #Gold #Silver #GoldRate #SilverRate #Venezuela #DonaldTrump #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:24 IST
Gold-Silver Rates: दुनिया में तनाव से महंगाई... 10 ग्राम सोना ₹1.38 लाख, चांदी ₹2.49 लाख प्रति KG; जानिए अपडेट #BusinessDiary #National #Gold #Silver #GoldRate #SilverRate #Venezuela #DonaldTrump #VaranasiLiveNews
