Gold Silver Price: एक किलो चांदी ₹2.71 लाख के पार, 10 ग्राम सोना ₹1.45 लाख पर; जानें सर्राफा बाजार के अपडेट

वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में ₹6,000 का जोरदार उछाल देखा गया। चांदी ₹2,71,000 प्रति किलोग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई है। इसी तरह, सोने ने भी अपनी चमक बढ़ाते हुए ₹1,45,000 प्रति 10 ग्राम का नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया है। बीते तीन दिन में कितनी बढ़ी चांदी की कीमत चांदी की कीमतों में आई यह तेजी बाजार में स्टॉकहोल्डर्स की निरंतर लिवाली का परिणाम है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार बढ़त जारी है। ताजा उछाल: मंगलवार को चांदी 2.3 प्रतिशत यानी ₹6,000 बढ़कर ₹2,71,000 प्रति किलोग्राम (कर सहित) पर बंद हुई। तीन दिनों का प्रदर्शन: इससे पहले सोमवार को चांदी ₹15,000 की छलांग लगाकर ₹2,65,000 पर पहुंची थी। पिछले तीन दिनों में सफेद धातु की कीमत में कुल ₹21,000 या 8.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सालाना रिटर्न: यदि इस वर्ष की शुरुआत (31 दिसंबर 2025) से तुलना करें, तो चांदी की कीमतों में ₹32,000 यानी 13.4 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है। सोने की कीमतों का क्या हाल सोने के बाजार में भी रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को ₹400 की बढ़त के साथ ₹1,45,000 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में भी पीली धातु में ₹2,900 की बड़ी वृद्धि देखी गई थी। भू-राजनीतिक तनाव और 'सेफ-हेवन' की मांग बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी का मुख्य कारण सुरक्षित निवेश (Safe-haven assets) की बढ़ती मांग है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, "बुलियन मार्केट में तेजी का यह रुख ईरान को केंद्र में रखकर चल रहे दीर्घकालिक भू-राजनीतिक तनाव के कारण बना हुआ है।" वैश्विक स्तर पर भी हलचल तेज है। हालांकि, मंगलवार को वैश्विक हाजिर सोना (Spot Gold) मामूली रूप से 0.24 प्रतिशत घटकर 4,586.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, लेकिन सोमवार को इसने 4,630.47 डॉलर प्रति औंस का अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था। वहीं, हाजिर चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85.64 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। ट्रंप और जेरोम पॉवेल के बीच तनाव का बाजार पर क्या असर बुलियन की कीमतों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरों और डॉलर इंडेक्स की स्थिति से भी सहारा मिल रहा है। मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटी हेड प्रवीण सिंह ने बताया कि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के खिलाफ न्याय विभाग की जांच की आलोचना में पूर्व फेड अध्यक्षों और अर्थशास्त्रियों के संयुक्त बयान ने बाजार की चिंताओं को कुछ हद तक संतुलित किया है, जिससे वैश्विक स्तर पर सोने में हल्की मुनाफावसूली देखी गई। इसके अतिरिक्त, डॉलर इंडेक्स अपने रेजिस्टेंस लेवल के पास कारोबार कर रहा है, जिससे बुलियन कीमतों को समर्थन मिला है। बाजार में अब आगे क्या बाजार की निगाहें अब अमेरिका के उपभोक्ता मुद्रास्फीति (Consumer Inflation) के आंकड़ों और नए घरों की बिक्री के डेटा पर टिकी हैं, जो जल्द ही जारी होने वाले हैं। इन आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की भविष्य की मौद्रिक नीति और बुलियन की कीमतों की अल्पकालिक दिशा के बारे में ताजा संकेत मिलेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक तनाव कम नहीं होता, तब तक सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की संभावना कम है।

#Bazar #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gold Silver Price: एक किलो चांदी ₹2.71 लाख के पार, 10 ग्राम सोना ₹1.45 लाख पर; जानें सर्राफा बाजार के अपडेट #Bazar #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews