Pauri News: गोवा अग्निकांड पीड़ित परिवार ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार
देवप्रयाग। गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में अपने बेटे को खो चुकी संकुल्ड गांव की रामप्यारी देवी ने जिला प्रशासन टिहरी से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। गोवा में बीती छह दिसंबर की रात को हुए अग्निकांड में देवप्रयाग ब्लॉक की पट्टी चंद्रबदनी के संकुल्ड गांव निवासी जितेंद्र सिंह रावत (22) की मौत हो गई थी। जितेंद्र परिवार की आजीविका चलाने वाला मुख्य सदस्य था। जितेंद्र की मां रामप्यारी देवी ने कहा कि बेटे की मौत के बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। बेटा जितेंद्र जो कुछ कमाता था उससे ही घर चलता था। रामप्यारी देवी ने कहा कि बीपीएल परिवार होने के बावजूद उन्हें अभी तक पक्के मकान बनाने सहित सरकार की किसी सक्षम योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने परिवार को तत्काल जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस नेता डाॅ. प्रताप भंडारी ने भी सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। संवाद
#GoaFireTragedyVictims'FamiliesAppealForFinancialAssistance #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:15 IST
Pauri News: गोवा अग्निकांड पीड़ित परिवार ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार #GoaFireTragedyVictims'FamiliesAppealForFinancialAssistance #VaranasiLiveNews
