5450 करोड़ की संपतियों की नीलामी करेगा गमाडा : मुंडियां

चंडीगढ़। आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) 5,460 करोड़ रुपये मूल्य की 42 प्रमुख साइटों की नीलामी करने जा रहा है। वर्ष 2026 की पहली नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके लिए बोलीदाता 11 फरवरी तक फाइनल बोली लगा सकेंगे।नीलामी में रखी संपत्तियों में आवासीय प्लॉट, एससीओ, ग्रुप हाउसिंग, मिक्स्ड लैंड यूज, अस्पताल व होटल साइट शामिल हैं। मंत्री मुंडियां ने बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संपत्तियों का आरक्षित मूल्य तर्कसंगत बनाया गया है ताकि प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार संपत्ति आसानी से खरीद सके और अपने घर का सपना पूरा कर सके या नया व्यवसाय शुरू कर सके।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नीलामी में शामिल संपत्तियां शहरों के केंद्र में स्थित हैं जिनकी आसानी से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन तक पहुंच है। बोली की पात्रता, साइटों के भुगतान से संबंधित शेड्यूल, विस्तृत विवरण व नियम एवं शर्तें नीलामी पोर्टल puda.enivida.com पर उपलब्ध हैं।इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद बोलीदाता नीलामी में भाग ले सकते हैं। बोलीदाताओं की सुविधा के लिए गमाडा ने invest.gmada@punjab.gov.in नाम से एक नया ई-मेल भी शुरू किया गया है जिस पर संपत्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।मोहाली को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों से बड़े निवेशों का समर्थन मिल रहा है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने 900 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से अपनी मोहाली सुविधा का विस्तार किया है जिसमें 400 से अधिक नए बेड जोड़े गए हैं। साथ ही मेडिकल टूरिज्म के लिए क्षेत्रीय केंद्र के रूप में शहर की स्थिति और सुदृढ़ हो रही है।उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में केंद्र सरकार ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया लिमिटेड के विस्तार के साथ-साथ सेमीकंडक्टर लैब के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए 4,500 करोड़ रुपये का समर्थन दिया है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड द्वारा 225 कमरों वाला ताज होटल निर्माणाधीन है और आईटीसी होटल्स 126 करोड़ रुपये के निवेश से एक वेलकम होटल विकसित कर रहा है।मुंडियां ने कहा कि पुडा की तरफ से जो भी राशि सरकार को दी जा रही है वो वापिस मिल जाएगी। विभाग की विकास योजनाओं के लिए ही राशि का इस्तेमाल होगा। कुल 12 हजार करोड़ रुपये के करीब राशि बनती है।

#GMADAToAuctionPropertiesWorthRs5 #450Crore:Mundian #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




5450 करोड़ की संपतियों की नीलामी करेगा गमाडा : मुंडियां #GMADAToAuctionPropertiesWorthRs5 #450Crore:Mundian #VaranasiLiveNews