Gurugram News: कर्मचारियों को जीआईएस नंबर होंगे आवंटित

गुरुग्राम। शिक्षा निदेशालय ने नई सामूहिक बीमा योजना 1985 के तहत कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम (जीआईएस) नंबर आवंटित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और संबंधित कार्यालयों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों में बताया गया है कि वर्तमान में कई कर्मचारियों के वेतन से सामूहिक बीमा योजना के तहत नियमित कटौती हो रही है। इसके बावजूद उन्हें अब तक जीआईएस नंबर आवंटित नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में सेवानिवृत्ति या सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारियों व उनके आश्रितों को बीमा राशि प्राप्त करने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। निर्देशों के अनुसार, क्षेत्रीय कार्यालयों और स्कूलों में कार्यरत सभी कर्मचारियों का जीआईएस नंबर अनिवार्य रूप से अलॉट किया जाएगा। यह नंबर कर्मचारियों के नियुक्ति वर्ष और संबंधित जिले के आधार पर तय किए जाएंगे। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों को अब तक जीआईएस नंबर आवंटित नहीं हुआ है, उनके मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाया जाए। संवाद

#GISNumbersWillBeAllottedToEmployees #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: कर्मचारियों को जीआईएस नंबर होंगे आवंटित #GISNumbersWillBeAllottedToEmployees #VaranasiLiveNews