Jabalpur News: ब्रेकअप का खूनी बदला, जिसके लिए प्रेमिका ने छोड़ा उसी की कर दी हत्या
युवती से ब्रेकअप होने के बाद पूर्व प्रेमी ने उसके नये प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। आरोपियों ने रॉड और लात-घूंसे से युवक की मृत्यु होने तक उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्नी मोहल्ला हुई खदान निवासी राहुल झारिया का क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद युवती और मझौली निवासी हरिलाल उम्र 25 साल नामक युवक के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गये थे। पुराने प्रेमी को इस संबंध में जानकारी लगी तो उसे युवक को मिलने के लिए रविवार की रात मिलने के लिए पन्नी मोहल्ला बुलाया था। युवक के पहुंचने पर पुराना प्रेमी और उसके साथी अमर उर्फ भगवानदास गोटिया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे, अभिषेक उर्फ भीमसेन दुबे तथा आशु कोल लड़की से प्रेम संबंध समाप्त करने के लिए धमकाने लगे। युवक ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसके साथ लोहे के पाइप तथा लात-घूसो से मारपीट की। जिसके कारण युवक सड़क में गिर गया। ये भी पढ़ें-इंदौर में रहता है फिल्म शोले के हरिराम का परिवार, सलीम के बंगले के पास ही है हेयर कट की दुकान युवक के घायल अवस्था में सड़क पर पडे़ होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे शासकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ बी.एन.एस की धारा 103(1) 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश जारी है।
#CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #BreakupDispute #LoveAffair #MurderOfAYoungMan #AdhartalPoliceStation #AttackWithARod #JabalpurCrime. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 22:15 IST
Jabalpur News: ब्रेकअप का खूनी बदला, जिसके लिए प्रेमिका ने छोड़ा उसी की कर दी हत्या #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #BreakupDispute #LoveAffair #MurderOfAYoungMan #AdhartalPoliceStation #AttackWithARod #JabalpurCrime. #VaranasiLiveNews
