Maharajganj News: छात्रा को घर से उठा ले गया, दुष्कर्म का आरोप

पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कीपरतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बुधवार को पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी तहरीर में छात्रा की मां ने बताया कि बीते 14 जनवरी को पुत्री स्कूल जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर कुछ राहगीर आ गए, उन्हें देखकर युवक फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसके खिलाफ सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई की। इससे आरोपी युवक का साहस बढ़ गया। महिला ने आरोप लगाया कि17 जनवरी की सुबह वह पति के साथ घर से बाहर गई थीं। इसी बीच आरोपी युवक अपने दो साथियों के साथ घर में घुस गया और बेटी का मुंह बांधकर जबरदस्ती किसी अज्ञात जगह उठा ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। देर शाम लगभग सात बजे बेटी बदहवास होकर घर लौटी और आपबीती बताई। थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर गंभीर आरोपपीड़ित छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी के खिलाफ सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। अगर उसी समय केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई हो गई होती, तो यह घटना नहीं होती।

#MahrajganjNews #MahrajganjCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharajganj News: छात्रा को घर से उठा ले गया, दुष्कर्म का आरोप #MahrajganjNews #MahrajganjCrime #VaranasiLiveNews