छात्रा माैत मामला: पुलिस पूछताछ में तीन आरोपी छात्राओं ने रैगिंग से किया इन्कार,जरूरत पड़ी तो ये टेस्ट होगा
छात्रा के साथ कथित रैगिंग के मामले में पुलिस ने सोमवार को चार में से तीन आरोपी छात्राओं से थाना परिसर में पूछताछ की। छात्राओं ने रैगिंग करने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के आरोपों से इन्कार किया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी छात्रा ने जिस सीनियर छात्रा का उल्लेख किया है, उसके संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। मौत से पहले छात्रा का वीडियो मोबाइल से किसने बनाया और कैसे वायरल हुआ, यह भी जांच का विषय बना हुआ है।
#CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #GirlStudentDeathCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:11 IST
छात्रा माैत मामला: पुलिस पूछताछ में तीन आरोपी छात्राओं ने रैगिंग से किया इन्कार,जरूरत पड़ी तो ये टेस्ट होगा #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #GirlStudentDeathCase #VaranasiLiveNews
