UP News: मंगेतर बोला- मेरी बात नहीं मानी तो बदनाम कर दूंगा, आहत युवती ने जहर खाकर दी जान

लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के गांव गोसाइन पुरवा के मजरा सेमरी निवासी जगप्रीत कौर (19 वर्ष) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उसके भाई जसकरन सिंह की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक जगप्रीत ने मंगेतर गुरसिमरन की धमकी से आहत होकर यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जगप्रीत की सगाई दो जून को पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के गांव निवासी गुरसिमरन के साथ हुई थी। जसकरन के मुताबिक कुछ दिन बाद गुरसिमरन उसकी बहन को फोन पर अपमानित करने लगा। उसने शादी न करने इन्कार कर दिया। जगप्रीत से कहा कि वह अपने घरवालों से यह बात कहे। धमकी दी कि यदि उसने ऐसा नहीं किया तो उसे पूरे समाज में बदनाम कर देगा। यह भी पढ़ें-Budaun News:दस दिन से लापता किशोरी का शव सरसों के खेत में मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्ध जगप्रीत ने परेशान होकर पांच दिसंबर को जहर खा लिया। उसे लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां 27 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। निघासन के सीओ शिवम कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी गुरसिमरन से पूछताछ की जा रही है।

#CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #GirlCommittedSuicide #GirlDeath #Threats #Crime #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: मंगेतर बोला- मेरी बात नहीं मानी तो बदनाम कर दूंगा, आहत युवती ने जहर खाकर दी जान #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #GirlCommittedSuicide #GirlDeath #Threats #Crime #Police #VaranasiLiveNews