Gig Workers Strike LIVE: गिग वर्कर्स की हड़ताल से 10 मिनट डिलीवरी पर असर, राइडर्स बोले- काम के बराबर वेतन नहीं
तेलंगाना गिग वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शेख सलाहुद्दीन का कहना है कि तुरंत डिलीवरी मॉडल से कर्मचारियों की सुरक्षा प्रभावित होती है और भुगतान व्यवस्था में किए गए बदलाव से उनकी कमाई भी कम हो गई है। कौन होते हैं गिग वर्कर्स गिग वर्कर्स ऐसे लोग होते हैं, जो किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या कंपनी में स्थायी कर्मचारी न होकर अस्थायी तौर पर या फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं। ये लोग राइडर्स, डिलीवरी एजेंट आदि होते हैं, जो प्रोजेक्ट आधारित या घंटे के हिसाब से काम करते हैं। बीते दिनों सरकार ने श्रम संशोधन करते हुए गिग वर्कर्स की सुरक्षा के लिए कुछ प्रावधान तय किए थे, जिनके तहत गिग वर्कर्स को भी श्रम कानून के तहत पहचान दी गई। साथ ही इन्हें भी सामाजिक सुरक्षा के लाभ देने का निर्देश दिया। कानून में संशोधन के बाद गिग वर्कर्स को जो कानूनी पहचान मिली, उसके तहत उन्हें व्यापक सुरक्षा कवच देने की कोशिश की गई है। अब एग्रीगेटर या गिग वर्कर्स को काम देने वाले मंच अब एक सामाजिक सुरक्षा कोष में योगदान देते हैं और कर्मियों की शिकायतों के निवारण के लिए सरकार ने एक सुविधा केंद्र भी स्थापित करने की बात कही है। औपचारिक सामाजिक सुरक्षा ढांचे का हिस्सा बनने के बाद गिग वर्कर्स, जो पहले पीएफ, ईएसआई, पेंशन या बीमा के लिए वैधानिक रूप से पात्र नहीं थे, अब दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य और मातृत्व लाभ, और अन्य सरकारी सामाजिक सुरक्षा लाभों के लिए पात्र हो गए हैं।
#IndiaNews #BusinessDiary #National #GigWorkers #GigWorkersStrike #Telangana #TenMinuteDelivery #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 11:06 IST
Gig Workers Strike LIVE: गिग वर्कर्स की हड़ताल से 10 मिनट डिलीवरी पर असर, राइडर्स बोले- काम के बराबर वेतन नहीं #IndiaNews #BusinessDiary #National #GigWorkers #GigWorkersStrike #Telangana #TenMinuteDelivery #VaranasiLiveNews
