Hamirpur (Himachal) News: पट्टा, लदरौर से नहीं जा रही घुमारवीं-अमृतसर रूट की सरकारी बस

लदरौर (हमीरपुर)। एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की घुमारवीं-अमृतसर सरकारी बस कुछ दिनों से वाया लदरौर, जाहू, पट्टा से होकर अमृतसर नहीं जा रही है। जिस कारण इस रूट पर बस का इंतजार करने वाले यात्री परेशान हैं। यह बस नौ बजे के करीब पट्टा से निकलती थी। पट्टा बस ठहराव में काफी संख्या में सवारियां इस बस के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना होती थीं लेकिन कुछ दिनों से यह बस इस रूट पर बंद है। यात्रियों को अमृतसर जाने के लिए यह सीधी बस सेवा थी। इससे पहले सरकाघाट-अमृतसर सुबह आठ बजे और धर्मपुर-अमृतसर साढ़े 11 बजे पट्टा से होकर निकलती है। यात्रियों में कमलेश कुमार, रमेश, सीमा देवी, कल्पना, रीना आदि ने कहा कि लंबे रूट की बस की सेवाएं न मिलने से परेशानी हो रही है। यात्रियों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम से दोबारा इस बस सेवा को शुरू करने की मांग उठाई है।

#HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पट्टा, लदरौर से नहीं जा रही घुमारवीं-अमृतसर रूट की सरकारी बस #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews