Panchkula News: घग्गर का जलस्तर 21 फीट, खतरे के निशान से 4 फीट नीचे

संवाद न्यूज एजेंसी मानसा। घग्गर दरिया का जलस्तर बढ़ने से मालवा क्षेत्र के मानसा, संगरूर व हरियाणा के सिरसा जिलों में दहशत फैल गई है। दो दिन में घग्गर का जलस्तर एक फीट बढ़ गया है। इस समय 21 फीट पर घग्गर में पानी बह रहा है। यह खतरे के निशान से चार फीट नीचे है। मानसा जिले में हलका विधायक सरदूलगढ़ गुरप्रीत सिंह बनांवाली व बुढलाडा से विधायक प्रिंसिपल बुधराम ने घग्गर दरिया का जायजा लिया। मानसा जिले में घग्गर से बाढ़ से 39 गांव प्रभावित होते हैं, इनमें से 23 गांव बुढलाडा सब डिवीजन से तथा 16 गांवों सरदूलगढ़ सब डिवीजन से संबंधित हैं। इन गांवों की पंचायतों में लगातार घग्गर में पानी चढ़ने कारण डर बना हुआ है। विधायक गुरप्रीत सिंह बनांवाली ने कहा कि पानी आने की स्थिति में लोगों को ठहराने समेत खाने-पीने के योग्य प्रबंध कर लिए गए हैं। विधायक गुरप्रीत बनांवाली ने घग्गर दरिया के आसपास गांवों के लोगों को दिन-रात ठीकरी पहरा लगाने के लिए कहा है ताकि रात व दिन समय घग्गर में पानी की मात्रा बढ़ने संबंधी लोगों को अवगत करवाया जा सके। उन्होंने घग्गर दरिया के नजदीक रहते लोगों को पानी से सचेत रहने की सलाह दी है। डिप्टी कमिश्नर नवजोत कौर भी घग्गर दरिया की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।

#GhaggarWaterLevelIs21Feet #4FeetBelowTheDangerMark #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: घग्गर का जलस्तर 21 फीट, खतरे के निशान से 4 फीट नीचे #GhaggarWaterLevelIs21Feet #4FeetBelowTheDangerMark #VaranasiLiveNews