Maharajganj News: शराब की दुकान आबादी से करवाएं बाहर
महराजगंज। आबादी के बीच संचालित हो रही शराब और बीयर की दुकान आबादी से दूर स्थापित कराने के लिए चिउरहां वार्ड नंबर 19 के सभासद राणा पटेल के साथ व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर दुकान हटाने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि उक्त दुकान पर बीते वर्ष एक युवक की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। महराजगंज नगर पालिका परिषद के चिउरहां वार्ड में धनेवा-धनेई आता है जहां आबादी के बीच अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान आबकारी विभाग संचालित कर रहा है। दोनों दुकानों पर आए दिन शराबियों का हुजूम जुटता है और आने जाने वाली महिलाओं पर टिप्पणी व छेड़खानी करते हैं। दुकान के अगल बगल की दुकानें भी प्रभावित हो रही है। ग्राहक शराब की दुकान के कारण आसपास की दुकान पर नहीं जाना चाहते हैं। साथ ही दुकान के 200 मीटर के दायरे में कई शिक्षण संस्थान हैं जहां के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा। उक्त समस्याओं को देखते हुए दोनों दुकानें आबादी से दूर विस्थापित कराएं। इस मौके पर महेश, विक्रम, विनय, कमलेश मद्धेशिया, मो. इजहार मौजूद रहे।
#MaharajganjNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:45 IST
Maharajganj News: शराब की दुकान आबादी से करवाएं बाहर #MaharajganjNews #VaranasiLiveNews
