Kangra News: मैक्लोडगंज सड़क पर भूस्खलन को रोकने के लिए होगा भू-वैज्ञानिक सर्वे
धर्मशाला। मैक्लोडगंज की प्रमुख सड़क पर पिछले सात वर्षों से जारी मरम्मत के बावजूद बार-बार होने वाले भू-स्खलन की समस्या को देखते हुए अब इसका वैज्ञानिक समाधान खोजा जाएगा। पीडब्ल्यूडी बार-बार पैचवर्क करने के बजाय अब भू-वैज्ञानिक टीम द्वारा स्थल का विस्तृत सर्वेक्षण करवाएगा, ताकि तकनीकी रूप से ठोस और स्थायी समाधान निकाला जा सके।यह जानकारी शनिवार को उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दी। वन विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में पठानिया ने अधिकारियों को सभी लंबित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आम लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो।बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि मैक्लोडगंज सड़क की जर्जर स्थिति का मुख्य कारण वहां की भौगोलिक परिस्थितियां और निरंतर होने वाला भू-स्खलन है। पिछले 7 वर्षों से यहां निरंतर मरम्मत कार्य किया जा रहा है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है। अब विशेषज्ञों की राय से इस मार्ग को मजबूत बनाने की योजना तैयार की जाएगी।बैठक में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (परियोजना) सुरेंद्र पॉल जगोटा, वन विभाग की प्रभागीय वन अधिकारी (एफसीए) ऋचा बाचंटा और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।कटोरी बंगला-भरमौर मार्ग का होगा कायाकल्पबैठक में चंबा जिला से जुड़ी एक अहम परियोजना की भी समीक्षा की गई। कटोरी बंगला-भरमौर मार्ग को दो लेन में विकसित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 93 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। परियोजना का सर्वेक्षण कार्य जारी है और निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:38 IST
Kangra News: मैक्लोडगंज सड़क पर भूस्खलन को रोकने के लिए होगा भू-वैज्ञानिक सर्वे #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
