Meerut News: जेनेक्स और एबीसीडी फुटबाल क्लब ने फाइनल में जगह बनाई

मेरठ। रजबन स्थित तालकटोरा मैदान में चल रहे चौधरी जगन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को पुरुष, अंडर-15 और महिला वर्ग के समीफाइनल मैच हुए। इसमें पुरुष वर्ग में जेनेक्स और एबीसीडी फुटबाल क्लब ने फाइनल में जगह बनाई। अंडर-15 वर्ग के फाइनल में चंदा क्लब और महिला वर्ग में एबीसीडी क्लब व गाजियाबाद एकेडमी ने जगह बनाई।शनिवार को मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव किशन सिंह जाटव ने किया। पहला सेमीफाइनल मैच मेरठ स्पोर्टिंग और पिछले वर्ष की विजेता जेनेक्स फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। शुरूआत में दोनों ही टीमों ने कड़ी टक्कर दी। मध्यांतर तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। मध्यांतर के बाद जेनेक्स फुटबाल क्लब के घाना के विदेशी खिलाड़ी डिवाइन ने शानदार शॉट मारा लेकिन मेरठ स्पोर्टिंग के गोलकीपर संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी विवेक तेवतिया ने हवा में शानदार जंप लगाकर उसे बचा लिया। इसके बाद नाइजीरिया मूल के रशीद अली ने कई बार अटैक किया लेकिन मेरठ स्पोर्टिंग की रक्षा पंक्ति ने गोल नहीं होने दिया। डिवाइन और राशिद ने आपस में बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए काफी अटैक किया, वे पर गोल नहीं कर पाए। अंत में ट्राई ब्रेकर में जेनेक्स फुटबाल क्लब ने 4-3 से जीतकर फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई।दूसरा सेमीफाइनल एबीसीडी क्लब और मुजफ्फरनगर क्लब के बीच खेला गया। मैच के 15वें मिनट में एबीसीडी के जावेद ने अक्षय त्यागी के पास पर शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। मुजफ्फरनगर के भार्गव चौधरी ने तीसरे मिनट में पलटवार करते हुए शानदार गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी ला दिया। इसके बाद एबीसीडी के जावेद ने फिर से गोल कर अपनी टीम को दो-एक से आगे कर दिया। मैच के 47वें मिनट में अक्षय त्यागी ने मुजफ्फरनगर पर बने हुए दबाव का फायदा उठाते हुए शानदार गोल मारकर एबीसीडी फुटबाल क्लब मेरठ को 3-1 से जिताकर फाइनल में पहुंचा दिया। इस मौके पर आयोजन सचिव पवन तोमर, एलपी सिंह, तेजस राठी, अन्वी तोमर आदि मौजूद रहे।------अंडर-15 में चंदा क्लब का शानदार प्रदर्शनअंडर-15 आयु वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला चंदा फुटबाल क्लब और एलिट फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। मैच के 15वें मिनट में ही पिछले मैच में हैट्रिक मारने वाले जूनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी आरव तोमर ने शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। मैच के 25वें मिनट में आरव तोमर के पास पर हिमांशु ने शानदार गोल मारकर चंदा फुटबाल क्लब को दो गोल से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद चंदा क्लब के रौनक और आयुष ने शानदार गोल किए और चंदा क्लब ने 4-0 से एलिट फुटबाल क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।महिला वर्ग के एबीसीडी टीम ने दिखाया दममहिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच एबीसीडी फुटबाल क्लब व मेरठ एकेडमी के बीच हुआ। इसमें वंशिका के दो गोलों के बलबूते एबीसीडी फुटबाल क्लब की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच एबीसीडी और गाजियाबाद फुटबाल एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

#Club #Football #Goal #Match #ABCD #Final #Brilliant #Team #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जेनेक्स और एबीसीडी फुटबाल क्लब ने फाइनल में जगह बनाई #Club #Football #Goal #Match #ABCD #Final #Brilliant #Team #VaranasiLiveNews