Gemini या ChatGPT: 2025 में किसने जीती एआई की रेस? जानें आपके लिए कौन-सा AI ज्यादा काम का और क्यों
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में आज गूगल का Gemini 3 Pro और ओपनएआई का ChatGPT 5.2 आमने-सामने हैं। ये दोनों चैटबॉट्स पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और पावरफुल हो चुके हैं। अगर आप उलझन में हैं कि आपके काम के लिए इनमें से कौन सा बेहतर है, तो यह रिपोर्ट आपकी मदद करेगी। Gemini 3 Pro: गूगल का मल्टीमॉडल उस्ताद गूगल का Gemini 3 Pro उन यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो पहले से ही गूगल के इकोसिस्टम (जैसे Gmail, Search और Google Workspace) का इस्तेमाल करते हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी इसकी मल्टीमॉडल क्षमता है। इसका मतलब है कि यह सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि वीडियो और इमेज को एक साथ समझने और प्रोसेस करने में माहिर है। अगर आपका काम गूगल एप्स के साथ तालमेल बिठाकर डेटा निकालना या वीडियो एनालिसिस करना है, तो जेमिनी सबसे सटीक विकल्प साबित होता है। ChatGPT 5.2: कोडिंग और कस्टमाइजेशन का बादशाह दूसरी तरफ, ChatGPT 5.2 प्रो-यूजर्स और कोडर्स की पहली पसंद बना हुआ है। कोडिंग से जुड़े पेचीदा कामों में आज भी चैटजीपीटी का प्रदर्शन जेमिनी के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है। चैटजीपीटी की एक और बड़ी ताकत इसका कस्टम GPTs और प्लगइन्स वाला मार्केटप्लेस है, जो यूजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से AI को ढालने की आजादी देता है। इसकी बातचीत करने की शैली काफी पुरानी और स्थिर (Stable) है, जिससे यह यूजर्स के साथ बेहतर संवाद कर पाता है। इमेज जेनरेशन हुई बेहतर साल 2025 के इन लेटेस्ट मॉडल्स ने इमेज जेनरेशन यानी फोटो बनाने के मामले में भी लंबी छलांग लगाई है। जेमिनी का नया Nano Banana Pro मॉडल और चैटजीपीटी का Images टूल अब आपके निर्देशों को और भी बारीकी से समझते हैं। अब आपको बहुत ज्यादा तकनीकी शब्दों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। ये AI आपके साधारण निर्देशों से भी प्रोफेशनल क्वालिटी की तस्वीरें तैयार कर देते हैं। आपको क्या चुनना चाहिए फैसला आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आप एक ऐसे टूल की तलाश में हैं जो आपके गूगल वर्कस्पेस के साथ आसानी से जुड़ जाए और वीडियो-आधारित काम करे, तो Gemini 3 Pro बेस्ट है। लेकिन, अगर आपका मुख्य काम कोडिंग है या आप AI को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो ChatGPT 5.2 ही रेस में आगे है।
#TechDiary #National #GeminiAi #Chatgpt #AiChatbot #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 23:28 IST
Gemini या ChatGPT: 2025 में किसने जीती एआई की रेस? जानें आपके लिए कौन-सा AI ज्यादा काम का और क्यों #TechDiary #National #GeminiAi #Chatgpt #AiChatbot #VaranasiLiveNews
