Siddharthnagar News: लक्ष्मीकांत की गेंदबाजी की बदाैलत जीबीसीए ब्लू विजयी

सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को जीबीसीए रेड व ब्लू के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया। इसमें जीबीसीए ब्लू ने रेड को तीन विकेट से हरा दिया। जीबीसीए ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्मीकांत ने 5.2 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम बुद्ध क्रिकेट अकादमी रेड ने निर्धारित 30 ओवर में से 27.3 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। इसमें रंजीत ने 33 रन, सुशील ने 29 रन व अनुराग ने 18 रनों की पारी खेली। जीबीसीए ब्लू के तरफ से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्मीकांत ने पांच विकेट, अंकित ने तीन विकेट व अभय ने एक विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गौतम बुद्ध क्रिकेट अकादमी ब्लू ने निर्धारित 30 ओवर में से 27.2 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें दुर्गेश ने 82 रन, अभिषेक ने 33 रन व सत्येंद्र ने 17 रनों की पारी खेली। जीबीसीए रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सागर व शमशाद ने दो-दो विकेट और रंजीत, फहद व वैभव ने एक-एक विकेट चटकाए। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, कमल चौधरी मौजूद रहे। संवाद

#GBCABlueVictoriousDueToLaxmikant'sBowling #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 22:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: लक्ष्मीकांत की गेंदबाजी की बदाैलत जीबीसीए ब्लू विजयी #GBCABlueVictoriousDueToLaxmikant'sBowling #VaranasiLiveNews