Bihar News: घर में लगी आग से दंपति की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर

बिहार के गयाजीजिले के चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिथो गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर में अचानक आग लगने से झुलसकर एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान सरयू साव के पुत्र प्रमोद साव और उनकी पत्नी के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, प्रमोद साव अपने घर में पत्तल बनाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान घर में विद्युत चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत, झाड़-फूंक का आरोप लगाकर परिजनों ने भगत को बनाया बंधक आग की लपटों में फंसे प्रमोद साव और उनकी पत्नी बाहर नहीं निकल सके और गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन और ग्रामीण कुछ कर पाते, उससे पहले ही दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चाकंद थाना के थानाध्यक्ष शिवम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

#CityStates #Gaya #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: घर में लगी आग से दंपति की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर #CityStates #Gaya #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews