Meerut News: शुगर मिलों को चालू कराने के लिए पत्र दिया
मवाना। राजद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संतोष कुमार सिंह को पत्र देकर मवाना चीनी मिल एवं अन्य चीनी मिलों को 3 नवंबर से पहले हर हाल में चालू कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर मिल का घेराव करने की चेतावनी दी। गन्ने का मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने, 14 दिनों के भीतर किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराए जाने की मांग की। मिलों पर किसानों का लगभग 700 करोड़ रुपया बकाया है, उक्त बकाया को ब्याज समेत तुरंत भुगतान कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव यूसुफ कुरैशी, राजेंद्र प्रसाद जाटव, नवेद आलम, शहंशाह आलम, जावेद एडवोकेट, हाफिज बाबर, वीरेंद्र भड़ाना, फरहाद आदि मौजूद रहे।
#GaveALetterToStartSugarMills #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:52 IST
Meerut News: शुगर मिलों को चालू कराने के लिए पत्र दिया #GaveALetterToStartSugarMills #VaranasiLiveNews
