Kotdwar News: गौरव मिस्टर और अमृत मिस कोटद्वार बनीं
कोटद्वार। शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मिस कोटद्वार व मिस्टर कोटद्वार को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान गौरव दुदपुड़ी को मिस्टर कोटद्वार, अमृत को मिस कोटद्वार व कृष कंडारी को मिस्टर गढ़वाल का खिताब मिला। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सूरज राणा ने बताया कि इस आयोजन से युवा वर्ग को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, बीरेंद्र रावत, भास्कर प्रजापति, गजेंद्र नेगी, सुधांशु नेगी, रोहित प्रजापति, बॉबी बिष्ट, ऋषभ पोखरियाल आदि उपस्थित रहे। संवाद
#GauravBecameMisterAndAmritMissKotdwar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:20 IST
Kotdwar News: गौरव मिस्टर और अमृत मिस कोटद्वार बनीं #GauravBecameMisterAndAmritMissKotdwar #VaranasiLiveNews
