Gauhati HC Vacancy: हाईकोर्ट में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; वेतन 70,000 तक
Gauhati High Court Recruitment 2025-26: गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने अपने प्रधान न्यायालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 39 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), न्यायिक सहायक, कंप्यूटर सहायक और ड्राइवर शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी, 2026 है और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2026 है। गुवाहाटी उच्च न्यायालय में कुल 39 रिक्तियां हैं। इसमें एमटीएस के 26 पद, न्यायिक सहायक के 8 पद (स्पष्ट-4, अनुमानित-4), कंप्यूटर सहायक के 2 पद और ड्राइवर (चालक) के 3 पद शामिल हैं।
#GovernmentJobs #National #GauhatiHcRecruitment2025-26 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:42 IST
Gauhati HC Vacancy: हाईकोर्ट में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; वेतन 70,000 तक #GovernmentJobs #National #GauhatiHcRecruitment2025-26 #VaranasiLiveNews
