Noida News: सिलिंडर से गैस लीकेज, दीया जलाते ही भड़की आग, बुजुर्ग दंपती झुलसा
हैबीटेक पंचतत्व सोसाइटी की 24वीं मंजिल के फ्लैट में लगी आगतीन कमरों में रखा लाखों रुपये का घरेलू सामान जलामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टेकजोन-चार स्थित हैबीटेक पंचतत्व सोसाइटी के टावर नंबर ए-6 में शुक्रवार शाम 24वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। आग सिलिंडर से गैस लीकेज के दौरान पूजा के लिए जलाए गए दीपक से लगी। घटना में फ्लैट में रह रहा बुजुर्ग दंपती मामूली रूप से झुलस गया जबकि तीन कमरों में रखा लाखों रुपये का घरेलू सामान जल गया।जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब 7:30 बजे की है। टॉवर के 24वें तल पर स्थित यह फ्लैट मीनल शर्मा के नाम पर है जिसमें बुजुर्ग दंपती रहता है। आग लगते ही फ्लैट से धुआं उठने लगा और दंपती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बाहर निकल आए। तत्काल सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड को सूचना दी गई। इसके बाद सुरक्षा गार्ड इंचार्ज उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे। गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास कर रहे दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के प्रयास में दोनों बुजुर्ग मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें परिजनों की मदद से दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है।सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों और दमकल कर्मियों की संयुक्त कोशिश से करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक फ्लैट के तीन कमरों में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और घरेलू उपयोग की कई वस्तुएं जल चुकी थीं। निवासियों का कहना है कि आग मंदिर में दीया जलता छोड़ने के कारण लगी।वहीं फायर स्टेशन ईकोटेक-3 के अग्निशमन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आशंका है कि घरेलू गैस सिलिंडर में पहले से रिसाव हो रहा था और पूजा के दौरान दीपक जलाने से गैस ने आग पकड़ ली। घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है लेकिन आग से भारी नुकसान हुआ है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
#GasLeakageFromCylinder #FireEruptsAsSoonAsALampIsLit #ElderlyCoupleSuffersBurns #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:18 IST
Noida News: सिलिंडर से गैस लीकेज, दीया जलाते ही भड़की आग, बुजुर्ग दंपती झुलसा #GasLeakageFromCylinder #FireEruptsAsSoonAsALampIsLit #ElderlyCoupleSuffersBurns #VaranasiLiveNews
