Kotdwar News: नगर पंचायत सतपुली के चारों वार्डों में होगा घर-घर से कूड़ा एकत्र

निकास की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू, एक फरवरी से होगी कूड़ा कलेक्शन की कवायदसतपुली (कोटद्वार)। नगर पंचायत सतपुली के चारों वार्डों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत घर-घर से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। नगर निकाय की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक फरवरी से सभी वार्डों में कार्य शुरू करने की तैयारी है। वर्ष 2014 में ग्रामसभा सतपुली सैंण की 3874 आबादी और सतपुली मल्ली गांव की 352 आबादी क्षेत्र का विलय कर सतपुली नगर पंचायत का गठन किया गया। सतपुली मल्ली में एक और सतपुली सैंण वाले क्षेत्र में तीन वार्ड बनाए गए हैं। सतपुली मल्ली में करीब 100 और सतपुली सैंण में 750 भवन हैं। नगर क्षेत्र में 350 दुकानों के अलावा करीब 15 से अधिक स्कूल, बैंक और सरकारी कार्यालय हैं। अभी तक नगर पंचायत सतपुली नगर से प्रतिदिन लगभग 1.33 टन कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था नहीं होने से कई ग्रामीण घरों के कूड़े को नगर पंचायत के कूड़ेदान व कूड़ा वाहन में न डालकर नगर के आसपास खाई व नयार नदी में फेंक देते थे जिससे नयार नदी प्रदूषित हो रही थी और आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े का अंबार लग रहा था। नगर पंचायत की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नियमानुसार घर-घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, शासकीय भवनों से प्रतिदिन घर-घर से गीला, सूखा कूड़ा एकत्र, अलग-अलग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर की प्रक्रिया 1 फरवरी से 31 मार्च तक के लिए होगी। कार्य एक फरवरी से शुरू हो जाएगा। घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आगामी एक फरवरी से कूड़ा का कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर की अवधि दो माह के लिए है। वर्तमान में 1.33 टन कूड़े का उठान होता है। - पूनम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सतपुली।

#GarbageWillBeCollectedFromDoor-to-doorInAllFourWardsOfSatpuliNagarPanchayat. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: नगर पंचायत सतपुली के चारों वार्डों में होगा घर-घर से कूड़ा एकत्र #GarbageWillBeCollectedFromDoor-to-doorInAllFourWardsOfSatpuliNagarPanchayat. #VaranasiLiveNews